सपा के गढ़ में मचा घमासान,सपा से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन,अब अखिलेश के फैसले का इंतजार
सपा के गढ़ में मचा घमासान,सपा से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन,अब अखिलेश के फैसले का इंतजार

27 Mar 2024 |  41




मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा में चुनाव बेहद रोचक नजर आ रहा है। मुरादाबाद समाजवादी पार्टी का गढ़ है।अपने ही गढ़ में सपा को आपसी कलह का सामना करना पड़ रहा है।मुरादाबाद लोकसभा से सपा के दो प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है।

मुरादाबाद के मौजूदा सांसद एसटी हसन ने मंगलवार को अपना नामांकन किया।वहीं बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा ने खुद को सपा प्रत्याशी बताते हुए बुधवार को नामांकन कर दिया है।रुचिवीरा ने बताया कि पार्टी हाईकमान से उन्हें हरी झंडी मिल गई है।

बता दें सपा ने रविवार को मुरादाबाद से मौजूदा सांसद डॉ. एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया था।उसी दिन डाॅ.एसटी हसन की सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात भी हुई थी। टिकट के अन्य दावेदार कांठ विधायक कमाल अख्तर और मुरादाबाद देहात के विधायक नासिर कुरैशी ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी भी दी थी।उस दिन रात को मुरादाबाद आने पर डॉ. हसन का स्वागत किया गया। डाॅ.हसन ने मंगलवार को सपा और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया।

इसके बाद यह चर्चा आम हुई कि सांसद डाॅ. हसन का टिकट काटा जा रहा है। मंगलवार शाम को रुचि वीरा ने भी खुद के प्रत्याशी होने का दावा किया।सपा के कई पदाधिकारी भी नाम न छापने की शर्त पर इसे सही बताने लगे। इस बारे में डॉ. हसन का कहना है कि मैंने तो अखिलेश जी के आदेश पर नामांकन कर दिया।अब दुआ ही कर सकता हूं। खुदा मेरे हक में जो फैसला करेगा मंजूर है।

More news