यूपी में कौन सा है ये M-Y फैक्‍टर, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को द‍िलाएगा 80 सीटें, गोरखपुर सांसद ने क‍िया खुलासा
यूपी में कौन सा है ये M-Y फैक्‍टर, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को द‍िलाएगा 80 सीटें, गोरखपुर सांसद ने क‍िया खुलासा

28 Mar 2024 |  43





गोरखपुर।गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी से सांसद रवि किशन ने बुधवार को कहा कि एम-वाई या मोदी-योगी फैक्टर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा। उत्तर प्रदेश में एम-वाई फैक्टर का तात्पर्य मुसलमानों और यादवों से है, जिन्हें गैर-भाजपा मतदाता माना जाता है।बता दें कि रवि किशन भाजपा से गोरखपुर के सांसद हैं। भाजपा ने रवि किशन को गोरखपुर से चुनावी मैदान में फिर से उतारा है।

रव‍ि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा क‍ि लोग मुझसे एम-वाई फैक्टर के बारे में पूछते रहते हैं और वे भाजपा को वोट नहीं देंगे,लेकिन देश में एक बहुत प्रमुख एम-वाई फैक्टर है और वह मोदी-योगी फैक्टर है।रव‍ि किशन ने संवाददाताओं से कहा क‍ि यह एम-वाई फैक्टर राज्य की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा।

रव‍ि किशन ने कहा क‍ि भाजपा की नीतियों से हर समुदाय के लोगों को फायदा हुआ है और यही असली राम राज्य है।रवि किशन ने कहा क‍ि आप सभी को ध्यान देना चाहिए कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे और एनडीए देश में 400 सीटें और यूपी में सभी 80 सीटें जीतेगी।

More news