बीएसपी सुप्रीमों सिंघु बाॅर्डर पर दलित की हत्या से आहत,लखीमपुर हिंसा की तर्ज पर मुआवजे की मांग की
बीएसपी सुप्रीमों सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या से आहत,लखीमपुर हिंसा की तर्ज पर मुआवजे की मांग की



16 Oct 2021 |  155



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 



 लखनऊ।सिंघु बॉर्डर पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना लगातार जारी है।शुक्रवार को धरने बीच एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर एक निहंग ने युवक की हत्या कर दी।युवक की हत्या की घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।



बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए दलित युवक की हत्या पर दुख जताया है और घटना को शर्मनाक करार दिया है।युवक की हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मृतक युवक के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की है और छत्तीसगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लखीमपुर खीरी की तरह हुई घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।



बीएसपी सुप्रीमों ने ट्वीट किया है कि सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक।पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह मांग।



बीएसपी सुप्रीमों ने अपने अगले ट्वीट में छत्तीसगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है।कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।


More news