पीएम मोदी ने लुंबिनी पहुंचकर महामाया देवी का किया दर्शन,चढ़ाया बोधि वृक्ष पर जल
पीएम मोदी ने लुंबिनी पहुंचकर महामाया देवी का किया दर्शन,चढ़ाया बोधि वृक्ष पर जल


16 May 2022 |  346





महराजगंज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 10:30 बजे नेपाल के लुंबिनी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली पहुंचे। पीएम मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माया देवी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की।इसके पहले पीएम ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया।हेलीपैड से उतरने के बाद रास्ते में छात्र-छात्राओं ने नेपाल और भारत का झंडा लेकर पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी के नेपाल पहुंचते ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

पीएम मोदी ने मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बौद्ध भिक्षुओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। बताया गया कि ये वहीं जगह है, जहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। पीएम मोदी 11 बजे पवित्र कुंड और पवित्र बगीचे का दर्शन किया।


पीएम मोदी ने लुंबिनी में 40 से 45 मिनट मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन किया और इस दौरान उन्होंने बोधि वृक्ष पर भी जल चढ़ा कर पूजा की। इसके बाद भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे बौद्ध मठ के उद्धाटन के लिए निकले। रास्ते में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने बच्चों को देखकर अपनी गाड़ी धीमी कर दी। बच्चों ने एक साथ कई बाद पीएम मोदी का नाम लेकर उत्साह का परिचय दिया।

एक दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-नेपाल के लोगों की बीच आकर बहुत खुशी हुई। इस दौरान उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा।

More news