बरेली से दिल्ली-लखनऊ और आगरा का करने जा रहे हैं सफर, तो इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
बरेली से दिल्ली-लखनऊ और आगरा का करने जा रहे हैं सफर, तो इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

06 Aug 2022 |  110





बरेली।सावन महीने का चौथा व अंतिम सोमवार और मुहर्रम को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है।इस बार रूट डायवर्जन सोमवार रात के बजाय मंगलवार रात तक रहेगा,क्योंकि 9 अगस्त आशूरा के दिन जगह-जगह से मुहर्रम पर तख्त और ताजियों के जुलूस निकलेंगे।ये रुट डायवर्जन बरेली से दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद आदि शहरों के लिए होगा।सावन के अंतिम सोमवार की वजह से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या लाखों में होने की उम्मीद है।

पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया हैं।इसके साथ ही त्यौहार पर नई परंपरा न डालने की हिदायत दी है।सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए कांवड़िए बदायूं के कछला, हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के घाटों पर जल लेने बड़ी संख्या में निकलने लगे हैं।जल लेकर आने वाले कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत करने की भी तैयारी है।

बरेली ट्रैफिक पुलिस ने बरेली से दिल्ली, लखनऊ, आगरा, बदायूं, रामपुर और मुरादाबाद आदि शहरों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।ये रूट डायवर्जन मंगलवार रात 10 बजे तक लागू रहेगा।शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है।लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर से दिल्ली जाएंगे।इसी मार्ग से दिल्ली वाया बरेली- लखनऊ से वापसी करेंगे।

बरेली से रामपुर-मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से जाएंगे,जबकि नैनीताल और पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास से शाहजहांपुर की तरफ निकल जाएंगे।इन वाहनों की शहर में प्रवेश नहीं होगा।बरेली से आगरा जाने वाले भारी और छोटे वाहन बदायूं रोड से प्रतिबंधित रहेंगे। इनको सेटेलाइट से ट्रांसपोर्ट नगर,इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक,रामपुर,शाहाबाद बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़ से जा सकेंगे।

रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाईवे से बरेली के फरीदपुर बाईपास होते हुए अपनी मंजिल पर जाएंगे।परसा खेड़ा औधोगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका चौराहा से बड़ा बाईपास से आवागमन कर सकेंगे। शाहामतगंज,लीची बाग सेटेलाइट को आने जाने वाले सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे।

ऐसे चलेंगी रोडवेज बस

रोडवेज बस रविवार की सुबह 6:00 बजे से मंगलवार की रात 10:00 बजे तक रूट डायवर्जन से चलेंगी।पुराने रोडवेज बस अड्डे से रोडवेज की बसों को अयूब खान चौराहा, चौकी चौराहा, बियाबानी कोठी से मालियों की पुलिया और सेटेलाइट से भेजा जाएगा।दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से नरियावल ट्रांसपोर्ट नगर,इन्वर्टिस चौराहा, बड़ा बाईपास होकर आगे जाएंगी।

लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से टीपी नगर होते हुए फरीदपुर निकलेंगी।बरेली से आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बस और हल्के वाहन लाल फाटक रामगंगा, अखा़, गैनी, अलीगंज, बिसौली, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होकर जाएंगी, जबकि बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस और हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला और कुंवरगांव से जा सकेंगी।

More news