बाबा भोलेनाथ को केक का भोग,हिंदू संगठनों ने इंस्पेक्टर की हरकत पर जताया विरोध
बाबा भोलेनाथ को केक का भोग,हिंदू संगठनों ने इंस्पेक्टर की हरकत पर जताया विरोध

08 Aug 2022 |  135




आगरा।उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा के प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर में रविवार की शाम थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने अपना जन्मदिन मनाया।इंस्पेक्टर ने मंदिर में ही केक काटा और महादेव को भोग लगाया।केक काटने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इस पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत और अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध जताया है।

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि सावन में कैलाश मंदिर में निरीक्षक के केक काटकर भोले बाबा का भोग लगाने का वीडियो उनके पास आया है। वह केक काटने का विरोध करते हैं।उन्होंने कहा कि गर्भगृह में केक काटकर भोग लगाया गया है। यह केक अंडे का हो सकता है।मंदिर में केक काटना गलत है। ऐसा करने वालों को माफी मांगनी चाहिए।इसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि मंदिर परिसर में केक काटने का विरोध किया जाएगा।

More news