स्काउट प्रशिक्षण हमे जीवन में स्वावलंबन सिखाता है:एसडीएम
स्काउट प्रशिक्षण हमे जीवन में स्वावलंबन सिखाता है:एसडीएम

01 Oct 2023 |  84



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


बल्दीराय,सुलतानपुर।भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हमें जीवन में स्वावलंबी बनना सिखाता है,जो बच्चे भारत स्काउट गाइड,एनएसएस व एनसीसी जैसे कोर्स करके प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं वह जीवन में कभी भी असफल नहीं होते।ऐसे युवाओं को अभाव में भी भली प्रकार जीवन जीने की कला का ज्ञान हो जाता है।उक्त बातें बल्दीराय के श्रीराम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शनिवार को उपजिलाधिकारी बल्दीराय श्रीमती विदुषी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।स्काउट गाइड प्रशिक्षण टीम के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर को 10 टोलियों में बांटा गया।सभी टोलियों ने अलग-अलग अपने स्काउट गाइड कैंप लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय और थाना प्रभारी बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।थाना प्रभारी ने बच्चियों को भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।

तहसीलदार घनश्याम भारती ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों और छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बालिकाओं को आज के इस दौर में संगीत, नृत्य गायन,वादन ऐसे कोर्स ना करके उन्हें कुश्ती कबड्डी दंड कौशल आदि कोर्स को करना चाहिए,जिससे कि वह अपनी आत्मरक्षा कर सकें।

इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार घनश्याम भारती व थाना प्रभारी बल्दीराय ने स्काउट गाइड टोली द्वारा बनाए गए अस्थाई शिविरों का निरीक्षण किया।स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना पिरामिड बनाना इत्यादि कौशल का प्रदर्शन किया।स्काउट गाइड प्रशिक्षण टीम ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में स्काउट गाइड प्रशिक्षक इंद्र कुमार पाल,ट्रेनिंग काउंसलर राय शशि राय ने बच्चों को स्काउट गाइड काउंसलर ट्रेनिंग प्रदान की।

इस मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार पुष्कर सुल्तानपुरी,डॉक्टर जहीर,वकील अहमद, इम्तियाज़ खान,मथुरा प्रसाद यादव, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद कुमार अग्रहरी, रामराज शर्मा,अनीता ममता,श्रीमती सरोज, खुशबू कौशल सहित तमाम अभिभावक व शिक्षक गण मौजूद रहे।

विद्यालय परिवार की तरफ से क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अवधेश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य कर्मराज शर्मा तुकांत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सबका आभार व्यक्त किया।

More news