दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की हुई बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की हुई बैठक

12 Oct 2023 |  105



दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की हुई बैठक

हुड़दंग करने वालो व असमाजिक तत्त्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर:विदुषी सिंह

दुर्गा पंडालों में अग्निशमन उपकरण रखें उपलब्ध,शाम 5 बजे तक पारा चौराहे पर मूर्तियां हो एकत्रित -क्षेत्राधिकारी रमेश

स्वास्थ्य विभाग हमेशा पुलिस के साथ खड़ा है,संचारी रोग के निदान के लिए छिड़काव किया जा रहा है:सीएचसी अधीक्षक

त्यौहार के रूप में मनाए त्यौहार,निगेटिव सोच को निकाले बाहर:खंड विकास अधिकारी

रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह

असामाजिक तत्त्वों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था,मेला या दुर्गा पंडाल पर धार्मिक गाने ही बजाए,डीजे पर अगर भावना भड़काने वाले गाने बजे तो आयोजक और डीजे मालिक पर होगी कानूनी कार्यवाही:थाना प्रभारी बल्दीराय

थाना क्षेत्र में 131 दुर्गा पंडाल होंगे आयोजित

बल्दीराय सुलतानपुर।दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर बुधवार को थाना परिसर बल्दीराय में शांति समिति की बैठक की गयी,
जिसमें बोलते हुए उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह ने कहा कि दुर्गा पंडाल आयोजित करने वाले तहसील प्रशासन से अनुमति ले,बिना अनुमति के दुर्गा पंडाल न सजाए,सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतेजाम रखे।

थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बैठक में शामिल लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि पर्व में डीजे पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है।विजयादशमी व मूर्ति विसर्जन के दिन ज्यादा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें।अगर कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।उन्होंने कहा हुड़दंग करने वालों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।सभी पंडालों मे शॉट सर्किट पर विशेष ध्यान देना है।हो सके तो पंडाल में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करें।
बैठक में विद्युत विभाग के एसडीओ अरुण कुमार और जेई ने विद्युत विभाग की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर थाना प्रभारी हलियापुर अंजू मिश्रा, धनपतगंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, एसआई सगीर मोहम्मद,पार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर,वल्लीपुर चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, अपराध निरोधक समित बल्दीराय,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,सहित दुर्गा पूजा समिति से अध्यक्ष, महेश जायसवाल,आचार्य सूर्यभान पांडेय,राजधर शुकला, मुकेश अग्रहरि,फ़ैयाज़ अहमद,दिलीप सिंह,प्रधान कृष्ण कुमार यादव,तनवीर बीडीसी,मोनू बीडीसी,बब्बू पूर्व बीडीसी,कल्लू मौलवी,प्रधान डीह गोकरन शुक्ला जिला सचिव प्रधान संघ,राम जी प्रधान देवरा,हजारी प्रधान गोविंदपुर, सुरेश प्रजाति प्रधान,असलम प्रधान सोरांव,प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार रैचा,रहमान सिद्दीकी,सहित सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, दोनों समुदाय के धर्म गुरु सहित राम लीला और देवी दुर्गा पंडाल आयोजित करने वाले भक्त मौजूद रहे।

More news