
अयोध्या।सोमवार की सुबह अयोध्या में बारिश के साथ ओले भी गिरे। देखते ही देखते जमीन पर ओलो की परत बिछ गई। ओले गिरने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं।बरहाल बारिश थोड़ी देर में बंद गई।इससे फसलों को किसी बड़े नुकसान का अंदेशा नहीं है। यदि आगे अभी और बारिश होती है तो फसलों को नुकसान जरूर होगा।
फिलहाल मौसम साफ हो गया है,धूप निकली हुई है।मौसम साफ होने के बाद अन्नदाताओं ने राहत भरी सांस ली। अन्नदाताओं का कहना है कि खेतों पर फसल पककर खड़ी है। अब काटने की तैयारी है। ऐसे में अधिक बारिश सालभर की मेहनत पर पानी फेर सकती है।
बाराबंकी में भी सोमवार सुबह अचानक मौसम बदला गया। यहां भी बारिश के साथ ओले गिरे,जिससे अन्नदाताओं की चिंता बढ़ गई है।ओले गिरने से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि अभी इतनी बारिश नहीं हुई है कि फसलों को नुकसान हो।यदि आगे और बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होगा।इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
|