
अयोध्या।पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक की।सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।इस हमले में सेना ने पीओके और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को धवस्त किया है।ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रामनगरी अयोध्या के मुस्लिम समाज के लोगों और संतों ने खुशी जाहिर की है।राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने कहा जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था,उसी तरह से हमारी भारतीय सेना ने उनके सिंदूर का बदला ले लिया, हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की नौ जगहों पर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को बता दिया कि अब हम जवाब भी देंगे।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं भारतीय सेना के लिए दुआ कर रहा हूं,हमारी भारतीय सेना ने जो जौहर दिखाया है,वह काबिले तारीफ है।पाकिस्तान राक्षस है और राक्षसों को मारने के लिए राम की जरूरत है। इकबाल ने कहा कि मैं भारतीय सेना के लिए दुआ कर रहा हूं कि जब भी पाकिस्तान इस तरह की हरकत करे तो हमारी सेना का जवान उसका जवाब दे।
संत भार्गवानंद ने कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है, यह हर भारतीय के लिए गौरव का दिवस है,जिस तरह से हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, आज ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका बदला ले लिया गया।
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सेना के टैंक का पूजन किया है। परमहंस आचार्य ने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि है। यहां से मानवता का उद्गम हुआ है।
परमहंस आचार्य ने कहा कि कारगिल युद्ध में जिन हथियारों का प्रयोग हुआ था,उसमे से एक टी 55 टैंक भी था,जो अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रखा हुआ है, उसका हमने पूजन किया है। परमहंस आचार्य ने कहा कि भारत की सेना ने जबरदस्त पलटवार किया है,पाकिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है।बेसब्री से इन्तजार है की पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो,जिस दिन ऐसा हो जाएगा पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी,जश्न होगा,लड्डू बांटे जाएंगे। पाकिस्तान का सफाया अब निश्चित हो गया है।
|