अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम का उद्घाटन किया।सीएम का अयोध्या में निर्वाणी अखाड़ा की ओर से भव्य स्वागत किया गया।सनातन परम्परा में अखाड़े सम्प्रदाय की सेना के रूप में स्थापित है।इन अखाड़ों की स्थापना जयपुर के तत्कालीन नरेश के भाई स्वामी बालानंद महाराज ने 17 वीं शताब्दी में की थी। सीएम को अखाड़े की ओर से बजरंगबली के प्रतीक गंदा के अलावा साफा और रजत मुकुट भी भेंट किया गया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि500 साल के अंतराल के बाद रामनगरी अयोध्या का वैभव वापस लौटा है।एक समय सुविधाओं के अकाल से जूझ रही अयोध्या का आज कायाकल्प हो गया है। सीएम ने कहा कि हम लोंगो का संकल्प था रामलला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएंगे।पीएम खुद आए और मंदिर की आधारशिला रखी और फिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में आए।महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा था,लेकिन भीड़ अयोध्या पहुंच रही थी।
सीएम योगी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।सीएम ने दो टूक कहा कि ये आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा, ज्यादा दिन नही बचे हैं अब इसके, 75 वर्ष बहुत जी लिया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था, इसके बाद भारत के वीर सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 26 के बदले 124 आतंकियों को मारा गया।
सीएम ने कहा कि गलती भारत की नहीं उनकी है जो पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को प्रश्रय दे रहे हैं,आतंकवाद को पनपा रहे हैं,ये पाकिस्तान को ही ले डूबेगा एक दिन।
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के पास ज्यादा दिन नहीं रहे।हमारे एक पूज्य संत ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान का आध्यामिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है और जिसका वास्तविक अस्तित्व नहीं होता है वो कृत्रिम होता है।कृत्रिम की निश्चित लाइफ होती है। 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया।वह अपने ही कर्मों का फल भुगत रहा है।
सीएम योगी ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह नया भारत है,जो किसी को छेड़ता नहीं है,लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है। सीएम ने कहा हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया है।वहीं पाक को तगड़ी चोट पहुंचाई है।सीएम ने कहा कि भारत के बहादुर जवान जिस मजबूती के साथ पाकिस्तान को उसका जवाब दे रहे हैं, हर भारतवासी को अपने जवानों पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या का एक लाल पूर्वोत्तर की सीमा पर शहीद हुआ।शशांक तिवारी लेफ्टीनेंट के तौर पर कार्य कर रहे थे,उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।देश की सुरक्षा,आतंरिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से भी 50 लाख रुपये की नकद सहायता देते हैं,परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देते हैं, स्मारक का भी निर्माण करते हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि छद्म रूप से छुपे उन लोगों से सावधान हों,जो कि सनातन धर्म के मार्ग में बाधक हैं,अवरोध खड़ा करते हैं,जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं,उन्हें चिन्हित करें।सरकार,स्थानीय प्रशासन को इस बारे में अवगत कराएं।