भव्य फिल्मी रामलीला के सातवें संस्करण के लिए हुआ भूमि पूजन,अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे मशहूर अभिनेता रजा मुराद
भव्य फिल्मी रामलीला के सातवें संस्करण के लिए हुआ भूमि पूजन,अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे मशहूर अभिनेता रजा मुराद

22 Aug 2025 |   55



 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। रामनगरी की भव्य फिल्मी रामलीला के सातवें संस्करण के लिए भूमि पूजन आज रामकथा पार्क में हुआ।रामनगरी की फिल्मी रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और साधु-संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन हुआ।

इस बार रामकथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 22 सितंबर से दो अक्तूबर तक फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की रामलीला आयोजित होगी। हर रोज शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रामलीला चलेगी।खास बात यह है कि इस बार इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब समेत कई चैनलों पर किया जाएगा। 

बता दें कि इस बार रामलीला में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां अहम किरदार निभाएंगी।मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर परशुराम का किरदार निभाएंगे,मशहूर अभिनेता रजा मुराद अहिरावण का किरदार निभाएंगे।राजेश पुरी हनुमान जी का किरदार निभाएंगे,अवतार गिल जनक का किरदार निभाएंगे, राकेश बेदी विभीषण और रावण की भूमिका मनीष शर्मा निभाएंगे।

अयोध्या की फिल्मी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि 28 सितंबर से दिल्ली के कलाकार 190 फीट लंबा रावण का पुतला बनाएंगे।इस बार का रावण दहन ऐतिहासिक होगा। सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण भेजा गया है। राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर रामायण जीवंत होगी।

More news