रामनगरी को 2028 में मिलेगी रिंग रोड की सौगात,निर्माण शुरू
रामनगरी को 2028 में मिलेगी रिंग रोड की सौगात,निर्माण शुरू

08 Oct 2025 |   72



 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।यह सौगात कुछ और नहीं बल्कि बहुप्रतिष्ठित रिंग रोड है।परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है।लक्ष्य है कि 2028 तक इस रिग रोड पर वाहन फर्राटा भरेंगे।इससे अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

लगभग 3418 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 67.50 किलोमीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रिंग रोड पर सात फ्लाईओवर,चार रेलवे ओवर ब्रिज, 16 वाहन अंडरपास, 11 मेजर ब्रिज और 18 माइनर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अलावा सरयू नदी पर दो बड़े पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है।ये अयोध्या को बस्ती और गोंडा से जोड़ेंगे।

निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओररेस एनएच-27, एनएच-330ए और एनएच-330 पर एक साथ कई स्थलों पर कार्य किया जा रहा है।ग्राम कटरौली, मगलसी,मऊ यदुवंशपुर और खानपुर मसौधा में अंडरपास निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ चुका है।वहीं ग्राम हरिपुर जलालाबाद,हुंसेपुर,रायपुर मनापुर और खरगापुर में बंधा निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है।

इस परियोजना से अयोध्या को राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे एनएच 27 (लखनऊ-गोरखपुर), एनएच 330 ए (अयोध्या-रायबरेली), एनएच 330 (अयोध्या-प्रयागराज), और 135 ए (अयोध्या-वाराणसी वाया अंबेडकर नगर) से जोड़ेंगे। इसके अलावा अयोध्या-गोंडा मार्ग भी इस रिंग रोड से जुड़ेगा। इससे अयोध्या के यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए आवागमन और आसान होगा। 

इस परियोजना के तहत सरयू नदी पर दो पुलों का निर्माण विशेष रूप से होगा। पहला पुल राजेपुर के पास अयोध्या को बस्ती से जोड़ेगा, जबकि दूसरा पुल ढेमवा घाट अप साइड पर अयोध्या-गोंडा मार्ग को जोड़ेगा। इसके अलावा अयोध्या से वाराणसी,प्रयागराज, लखनऊ और मनकापुर की रेलवे लाइनों पर चार ओवरब्रिज का निर्माण होगा,जो रेल और सड़क यातायात के बीच तालमेल सुनिश्चित करेगा।

इस परियोजना के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। 90 फीसदी से अधिक जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, जिससे परियोजना को रफ्तार मिली है। वर्तमान में छह मेजर ब्रिज, दो माइनर ब्रिज, छह फ्लाईओवर और 13 वाहन अंडरपास पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

More news