अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में आज गुरुवार सुबह भक्ति और आस्था का संगम देखने को मिला।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह छह बजे रामलला की श्रृंगार आरती में शामिल हुईं।आरती के दौरान वित्त मंत्री श्रद्धा से रामलला का दर्शन किया।मंदिर की दिव्यता और भव्यता को निहारते हुए वित्त मंत्री भावविभोर हो गईं।इस दौरान उनके साथ प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे।
आरती के बाद निर्मला सीतारमण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की।इस बैठक में राम मंदिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्मला सीतारमण ने व्यवस्था की सराहना की।कहा कि ध्वजारोहण समारोह के आयोजन में समरसता व सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।