अयोध्या।फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का अबूधाबी में बुर्का पहनकर पर्यटन का प्रचार करने पर विवाद खड़ा हो गया है।हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने इस मामले में दीपिका पर निशाना साधा है।
महंत राजूदास ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख रहा था कि दीपिका पादुकोण अबूधाबी में बुर्का पहनकर एक शो का प्रचार कर रही हैं।यही दीपिका जब भारत में रहती है तो जेएनयू में माई फ्रीडम का नारा लगाती हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि दीपिका की भारत में मानसिकता दूसरी हो जाती है और इस्लामिक देश में कुछ और हो जाती है।
राजूदास ने कहा कि भारत में कम कपड़ों में घूमती हैं और विदेश में बुर्का पहन लेती हैं।इसके पीछे दीपिका की क्या मजबूरी है।यह मानसिकता दर्शाती है कि भारत में इतनी फ्रीडम है कि जो आपका दिल करे बोल सकते हैं, जो मन करे पहन सकते हैं और खा सकते हैं।
राजूदास ने कहा कि इस्लामिक देशों में इस्लाम धर्म के अनुरूप ही चलना होता है।इससे साफ पता चलता है कि फ्रीडम कहां पर है,यह गंभीर विषय है।भारतवासियों को दीपिका पादुकोण जैसे लोगों से सावधान रहना होगा।