ट्रंप पर भड़के अयोध्या सांसद,कहा- सरकार की विदेश नीति 100 फीसदी फेल
ट्रंप पर भड़के अयोध्या सांसद,कहा- सरकार की विदेश नीति 100 फीसदी फेल

10 Aug 2025 |   120



 

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा सरकार से जवाब मांगा है।सपा सांसद ने कहा कि हमारे देश की विदेश नीति 100 फीसदी फेल है।प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप के बयानों की निंदा की और मांग की कि ट्रंप की बयानबाजी को लेकर निंदा प्रस्ताव आना चाहिए,जिसमें चेतावनी हो,इससे पूरी दुनिया को एक मैसेज जाएगा।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में जो लोग मर गए थे,जो अब इस दुनिया में नहीं है,जिन बेटियों की शादी हो गई और अपने ससुराल में रह रही हैं।ऐसे तमाम लोगों का सूची तैयार किया गया था।सपा सांसद ने कहा कि भाजपा के 5000 गुंडे आये थे,उन्हें दे दिया गया था,वो लोग जाकर कागज दिखाते थे,इसको लेकर अब राहुल गांधी, अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन के सभी नेता लगे है कि इस तरह का खेला नहीं होने देंगे।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे देश की सेना का गौरवशाली इतिहास है,दुनिया के लोग हमारे देश की सेना के सामने नतमस्तक होते हैं,दुनिया में हमारी सेना का नाम है, लेकिन देश की जनता जानना चाहती है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद क्या कारण था कि आतंकवादी घुस गए,क्या कमी थी,कहां चूक हुई,ये सवाल जायज है जिसे हम लोकसभा में उठा रहे हैं,लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए। सपा सांसद ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी को लेकर एक निंदा का प्रस्ताव पारित होना चाहिए। साथ ही एक चेतावनी होनी चाहिए।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि जब निंदा का प्रस्ताव और चेतावनी होगी तो देश और दुनिया मे एक मैसेज जाएगा,लेकिन पीएम मोदी में पता नहीं क्या कमजोरी है। जबकि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा दूसरे देशों का दौरा किया है। सपा सांसद ने कहा कि हमारी विदेश नीति पूरी तरह से फेल है,पड़ोसी देशों से भी फेल है।सपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान को देश आर्थिक सहायता दे रहे हैं,वर्ड बैंक की ओर से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता दी गई है।ये जाहिर करता है कि हमारी विदेश पॉलिसी 100 फीसदी फेल है।

More news