रामनगरी से जनकपुर के लिए जल्द शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा,एनईआर और एनआर ने शेड्यूल बनाकर भेजा
रामनगरी से जनकपुर के लिए जल्द शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा,एनईआर और एनआर ने शेड्यूल बनाकर भेजा

23 Aug 2025 |   57



 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या से प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुर तक ट्रेन सेवा जल्द शुरू हो सकती है।उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल बनाकर दिया है।यह ट्रेन गोरखपुर और दरभंगा होते हुए चलाई जाएगी।सूत्रों के मुताबिक सितंबर से अक्तूबर के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।

रामनगरी अयोध्या से जनकपुर तक ट्रेन चलाने के लिए बीते साल फरवरी में रेलवे बोर्ड ने तैयारियों के निर्देश दिए थे। एनईआर और एनआर ने ट्रेन का शेड्यूल बनाकर भेज दिया था।रामनगरी से गोरखपुर होते हुए जनकपुर धाम तक ट्रेन चलाने की योजना थी,लेकिन अपरिहार्य कारणों से योजना अधर में लटक गई थी।रेलवे सूत्रों के मुताबिक अब फिर इस योजना को अमल में लाए जाने की तैयारी की जा रही है। 

सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में केंद्र सरकार नेपाल से बातचीत कर रही है।इस ट्रेन में 22 कोच रहेंगे।इसमें फर्स्ट एसी,सेकेंड एसी,थर्ड एसी सहित स्लीपर और जनरल क्लास की बोगी होगी।यह ट्रेन रामनगरी से चलकर गोरखपुर होते हुए बिहार के नरकटियागंज,रक्सौल,सीतामढ़ी,दरभंगा,जयनगर और जनकपुर रोड से जनकपुर धाम तक जाएगी।

More news