अयोध्या।चंद्र ग्रहण के कारण रविवार दोपहर 12:30 बजे से बंद राम मंदिर और हनुमानगढ़ी समेत रामनगरी अयोध्या के अन्य मठ मंदिरों के पट 18 घंटे के बाद सोमवार सुबह मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
चंद्र ग्रहण खत्म होने पर रात दो बजे से ही सरयू के घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।सरयू में स्नान कर श्रद्धालुओं का मठ मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है।ग्रहण काल के मोक्ष के मौके पर स्नान और दान का विशेष महत्व है।
रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है।आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी सरयू में आस्था की डुबकी लगाई।
बता दें कि चंद्र ग्रहण खत्म होने पर मठ मंदिरों में विराजमान भगवान को सरयू जल से स्नान कराया गया।सरयू के जल से मंदिर परिसर का शुद्धीकरण किया गया। इसके बाद मंगला और श्रृंगार आरती हुई।