अयोध्या।कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या भी उत्सव में डूबी रहती है।रामनगरी आज शनिवार को आस्था के केंद्र में थी।श्रद्धालुओं में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी अपने परिवार के साथ शामिल हुईं।आनंदीबेन पटेल हेलीकॉप्टर से रामनगरी पहुंचीं।
पावन सलिला सरयू और रामनगरी के महत्वपूर्ण स्थलों का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अवलोकन किया।इसके बाद राज्यपाल अपने परिवार के साथ सांस्कृतिक गौरव का प्रतिमान गढ़ रहे राम मंदिर पहुंचीं।राम मंदिर के भव्य गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया।
कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से शनिवार को रामनगरी में काफी श्रद्धालु थे और राज्यपाल के आगमन से जुड़ी व्यवस्था से उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया और दोपहर में छप्पन भोग अर्पित किया गया।
मध्य रात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी में रामनगरी निमग्न होती है।कनक भवन,दशरथ महल,मणिराम दास जी की छावनी, राम वल्लभाकुंज आदि सहित रामनगरी के हजारों मंदिर इस भक्ति पूर्ण गायन विशेष भोग और आस्था के अन्य आयामों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की छटा बिखेर रहे हैं।