रीलबाजों का अड्डा बना लता चौक,अभद्र डांस कर रामनगरी की मर्यादा की उड़ा रहे हैं धज्जियां 
रीलबाजों का अड्डा बना लता चौक,अभद्र डांस कर रामनगरी की मर्यादा की उड़ा रहे हैं धज्जियां 

29 May 2025 |   133



 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या का लता मंगेशकर चौक रीलबाजों के लिए एक अड्डा बन गया है।लता चौक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,इसमें महिला लता चौक पर अभद्र डांस करते हुए देखी जा सकती है।लताचौक पर आए दिन रीलबाज सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए रील बनाने पहुंचते हैं।

रील बनाने वाले अभद्र डांस कर रामनगरी अयोध्या की गरिमा को नष्ट कर रहे हैं।नयाघाट चौकी के ठीक सामने अभद्र डांस करके वीडियो शूट किया जाता है।रीलबाज रामनगरी की मर्यादा की धज्जियां उड़ा रहे हैं।पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोई रहती है। 

रामनगरी आने वाले लोगों के लिए लता मंगेशकर चौक आकर्षण का केंद्र है।लता चौक रामनगरी की सुंदरता को चार चांद लगाता है।लता चौक के पास ही पुलिस पिकेट की भी ड्यूटी लगी होती है।इसके बावजूद लता चौक पर वीणा के पास महिला खड़ी होकर अभद्र डांस कर रही है।

More news