रामनगरी में त्रेता युग की झलक,रामायण कालीन स्वरूप में नजर आएंगे मां सरयू के घाट:धनंजय सिंह 
रामनगरी में त्रेता युग की झलक,रामायण कालीन स्वरूप में नजर आएंगे मां सरयू के घाट:धनंजय सिंह 

19 May 2025 |   72



 

 
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या को त्रेता युग की रामनगरी के रूप में प्रस्तुत करने और उसे जीवंत बनाने में योगी सरकार जुटी है।योगी सरकार ने मां सरयू के घाट को प्राचीन और रामायण कालीन स्वरूप देने का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू कर रही है।ये प्रोजेक्ट यूपीपीसीएल के माध्यम से शुरू होगा।इसके तहत घाट और आरती स्थल को श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

मां सरयू के आरती स्थल पर अब श्रद्धालुओं के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की जाएगी।मां सरयू की आरती अब पांच वेदी से नहीं अब नौ वेदी से की जाएगी।आरती स्थल पर भव्य और दिव्य निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।तीर्थ पुरोहितों के बैठने का भी खास इंतजाम किया जा रहा है।गौ माता के पूजन के लिए उन्हें बांधने का अलग इंतजाम भी किया जाएगा। हिंदुत्व फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि रामनगरी पूरी तरह से रामायण कालीन रूप में नजर आए।

रामनगरी अयोध्या में योगी सरकार के सहयोग से प्रतिदिन मां सरयू की आरती पांच वेदी से होती है।अब आरती स्थल पर लोगों के लिए बैठने की व्यापक व्यवस्था के साथ विशिष्ट और अति विशिष्ट मेहमानों के लिए भी अलग गैलरी बन रही है।नौ वेदी से आरती के आयोजन का भी इंतजाम किया जा रहा है। घाटों की दीवारों पर रामायण कालीन चित्र बनाए जाएंगे,जो श्रद्धालुओं को त्रेता युगीन रामनगरी अयोध्या का सजीव अनुभव कराएंगे।घाटों का निर्माण यूपीपीसीएल कर रहा है।

More news