गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा,हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत,दो की हालत गंभीर,पूजा की कर रहे थे तैयारी
गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा,हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत,दो की हालत गंभीर,पूजा की कर रहे थे तैयारी

21 May 2025 |   31



 

 
गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है।मरदह थाना के पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया,जिससे करंट फैल गया और कई युवक बुरी तरह झुलस गए।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे लोग काशीदास पूजन की तैयारी कर रहे थे। 11 बजे से आयोजन होना था।पूजा में आसपास के जिले के लोग भी हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए थे। पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे।बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेंशन लाइन से छू गया।एक बाद एक लोग झुलसते गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी रहा।

घायलों का इलाज जारी

गाजीपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और गोरख उनके सगे भाई थे। घायलों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में चल रहा है। 

परिजनों में मचा कोहराम

मृतकों में रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल, अमन यादव शामिल हैं। वहीं, अमेरिका यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव गंभीर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में काॅन्सटेबल था। रविन्द्र यादव आंबेडकरनगर जिले में तैनात था।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है और करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

More news