गंगोत्री,हरिद्वार या काशी नहीं, जानें कहां हैं गंगा की सबसे ज्यादा गहराई,डूब गए तो नहीं मिलेगा शव
गंगोत्री,हरिद्वार या काशी नहीं, जानें कहां हैं गंगा की सबसे ज्यादा गहराई,डूब गए तो नहीं मिलेगा शव

14 May 2025 |   23



 

प्रयागराज।जीवनदायिनी गंगा नदी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है, गंगा का उद्गम भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर करती है।गंगा गोमुख से निकलकर गंगोत्री पहुंचती है,फिर यहां से हरिद्वार से होते हुए काशी और फिर आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।गोमुख ने निकलने वाली गंगा नदी में डुबकी लगाने कई लोग हरिद्वार,काशी,या प्रयागराज पहुंचते हैं।ऐसी मान्यता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने से आपके सभी पाप धुल जाते हैं।गंगा नदी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान हरिद्वार को माना गया है।क्या आपको पता है शांत दिखने वाली ये गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी कहां है।आइए जानते हैं।

गंगा नदी जितनी बड़ी है उतनी ही गहरी भी है,गंगोत्री से निकलने वाली गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है,लेकिन गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी कहां है,कई लोगों का मानना है कि ऋषिकेश तो कुछ का मानना है हरिद्वार में गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है,इसके अलावा कई लोगों को ये भी लगता है कि काशी में गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है,लेकिन ये सभी जवाब गलत हैं।

गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी में है।यहां गंगा नदी की गहराई इतनी अधिक है कि बड़े से बड़े तैराक तैरने से डरते हैं,अगर कोई यहां डूब गया तो उसका शव कहां गया यह पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है।कई बार तो शव भी नहीं मिलता  है। बता दें कि गंगा नदी की औसत गहराई 33 मीटर है,औसत गहराई को कई जगहों की गहराइयों के आधार पर तय किया जाता है,जब गंगा प्रयागराज आती है,उस समय ये सबसे गहरी होती है, यहां गंगा की गहराई 33 मीटर है,ऐसे में प्रयागराज में गंगा में डुबकी लगाना हरिद्वार से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

बताते चलें कि प्रयागराज में हर साल लाखों लोग अपना पाप धोने आते हैं। अधिकतर जगहों पर,जहां गंगा बहती है,वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है,लेकिन इसमें सबसे अधिक डूबने के मामले प्रयागराज से आते हैं,इसका कारण है गंगा की सबसे अधिक गहराई।

More news