
ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ से श्रीनगर के लिए इकलौती फ्लाइट कुछ समय के लिए बंद हो गई है।ये फ्लाइट 35 दिन पहले ही उड़ान भरनी शुरू की थी।अब ये सोमवार से बंद हो गई है,ये फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन की ओर से संचालित की जा रही थी,इस सेवा का सर्वे करने के लिए ये फैसला लिया गया है,जून तक ये फ्लाइट बंद रहेगी।
इस दौरान एयरलाइन यात्रा करने वाले लोगों की संख्या और यात्रियों की मांग का मूल्यांकन करेगी,अगर जून तक इस फ्लाइट की मांग नहीं बढ़ती है तो इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था,इससे कम लोग ही कश्मीर जा रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है,जिससे फ्लाइट की बुकिंग पर असर पड़ा है। 35 दिन पहले जब ये फ्लाइट शुरू हुई थी, तब फ्लाइट फुल चल रही थी,पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस पर काफी असर पड़ा है,हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से फ्लाइट के बंद होने का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन बुकिंग के ऊपर हमले का जरूर असर पड़ा है।
बीते दिनों ये हालात हो गए कि 182 सीटों वाली फ्लाइट में महज 35 यात्रियों ने सफर किया,जिससे एयरलाइन को भारी नुकसान उठाना पड़ा,इसलिए एयरलाइन ने फ्लाइट अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया,इस सीधी फ्लाइट से यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा था,यात्रियों की मांग की वजह से ही इसे 30 मार्च से शुरू किया गया था,इस फ्लाइट से लोगों के समय और पैसों दोनों की बचत हो रही थी।
पहले लखनऊ से श्रीनगर जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट लेनी पड़ती थी,लेकिन इस फ्लाइट से लोगों को आसानी हो गई थी। पहलगाम आतंकी हमले से पहले नॉर्मल दिनों में फ्लाइट का टिकट 8 से 10 हजार में मिल जाता था,लेकिन हमले के बाद फ्लाइट का किराया 25 हजार तक पहुंच गया,ऐसे में किराया बढ़ने से भी यात्रियों की संख्या में कमी आई,इन सभी चीजों को देखते हुए और सर्वेक्षण करने के लिए एयरलाइन ने फ्लाइट को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।
|