सपा राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर ने उठाए सवाल,कहा-बिना साजिश पहलगाम आतंकी हमला मुमकिन नहीं,ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात
सपा राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर ने उठाए सवाल,कहा-बिना साजिश पहलगाम आतंकी हमला मुमकिन नहीं,ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

07 May 2025 |  34




वाराणसी।उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बयान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव रामअचल राजभर ने पहलगाम आतंकी हमले पर फिर सवाल उठाये हैं। राजभर ने कहा कि बिना साजिश के पहलगाम में आतंकी कैसे पहुंचे,आतंकी हमले के बाद अभी तक किसी आतंकवादी को पकड़ा नहीं गया। राजभर ने कहा कि प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है और बिना साजिश के यह मुमकिन नहीं है।

वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए रामअचल राजभर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा विपक्ष सरकार के साथ एकजुट है। राजभर ने कहा कि पहलगाम हमला में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है,असलहा बारूद के साथ आतंकी घुसे और कोई पकड़ा नहीं गया,बिना साजिश के यह मुमकिन नहीं है।

बता दें कि मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने 25 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं,आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। लगभग 90 आतंकी मारे गए हैं।आतंकी मसूद अजहर खुद मौत की भीख मांगता नजर आया।

More news