
बिजली विभाग की लापरवाही से बुझ गया घर का इकलौता चिराग
लोंगपुर चौराहे पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर, सैफई में इलाज के दौरान मौत,ग्रामीणों में आक्रोश
रिपोर्ट-आशुतोष यादव
करहल/मैनपुरी।बिजली विभाग की लापरवाही से घर का इकलौता चिराग बुझ गया।करहल क्षेत्र के लोंगपुर चौराहा (सत्यदेव नगर) निवासी 17 वर्षीय आर्यन यादव की जान चली गई।रविवार को अपने घर की छत पर कुछ कार्य करने गए आर्यन की ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से चपेट में आकर हालत गंभीर हो गई।परिवारजन उसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आर्यन अविनाश कुमार यादव का इकलौता बेटा था और हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।मूल रूप से यह परिवार थाना बरनाहल क्षेत्र के नया ग्राम पंचायत रसूलपुर का निवासी है।वर्तमान में सत्यदेव नगर में रह रहा था।
जिस चिराग से घर रोशन था, वही बुझ गया एक लापरवाही की चिंगारी से
इस दर्दनाक घटना के बाद सत्यदेव नगर में मातम पसर गया है।परिजन का रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार विभाग को हाईटेंशन लाइन को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एमएलसी मुकुल यादव ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
सोमवार को आर्यन का अंतिम संस्कार किया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के एमएलसी मुकुल यादव भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रशासन से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।स्थानीय लोगों की मांग है कि आबादी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों को तत्काल हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और किसी और घर का चिराग न बुझे।
|