सीमा हैदर पर हमले की खबर सुनकर घबरा गया गुलाम हैदर,कहा-बच्चे सुरक्षित नहीं,जल्द से जल्द पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए
सीमा हैदर पर हमले की खबर सुनकर घबरा गया गुलाम हैदर,कहा-बच्चे सुरक्षित नहीं,जल्द से जल्द पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए

05 May 2025 |  38





ग्रेटर नोएडा।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में है।लोगों की मांग है सीमा को पाकिस्तान भेजा जाए।

बीते शनिवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर के घर एक अंजान व्यक्ति के घुसने खबर भी सामने आई थी। दावा किया गया था कि गुजरात से आए एक व्यक्ति ने सीमा हैदर के घर में घुसकर उस पर हमला किया,लेकिन पुलिस का कहना है कि हमला करने से पहले ही व्यक्ति को दोबोच लिया गया था।

खबर के बाद से सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर चिंता में है,उसे अपने बच्चों की चिंता सता रही है। गुलाम ने दावा किया है कि ये हमला केवल सीमा हैदर पर नहीं बल्कि उसके बच्चों पर भी हुआ है,उसके बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं है, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाना चाहिए।गुलाम ने अपने एक वीडियो में सीमा हैदर पर हुए हमले को बड़ी साजिश बताया है। गुलाम ने कहा कि एक शख्स को एड्रैस देकर भेजा गया और आप समझ ही गए होंगे कि ये किसने किया।

गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के वकील और एपी सिंह को भी खूब लताड़ा। गुलाम ने कहा कि पहले एपी सिंह ने कहा कि बच्चे हॉस्पिटल में है,लेकिन बाद में बच्चे घर पर मिले।एजेंसियां इनकी जांच क्यों नहीं करती।गुलाम ने कहा कि मेरे बच्चे पाकिस्तानी हैं और पहलगाम हमले के बाद वह रबूपुरा में सुरक्षित नहीं है। गुलाम ने कहा है कि उसके बेटे फरहान पर सबसे ज्यादा जान का खतरा है,वो मुसलमान है, इसलिए उस पर कभी भी हमला हो सकता है।मेरी भारत सरकार से अपील है कि मेरे बच्चों से मेरी बात कराई जाए,ये बच्चे जिंदा भी हैं या नहीं।

गुलाम हैदर ने सवाल किया कि मेरे बच्चों को किस फैसले के तहत वहां रखा जा रहा है,जब मोदी सरकार ने खुद कहा है कि पाकिस्तानी हिन्दुस्तान में नहीं रह सकते। गुलाम ने कहा कि सीमा को रखना है तो रखो, सजा दो, लेकिन मेरे बच्चों को डिपोर्ट करो,मेरे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं है।

बता दें कि बीते शनिवार शाम सचिन मीणा-सीमा हैदर के घर में घुसे युवक की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है,जो गुजरात के सुरेंद्र जिले का रहने वाला है।पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसके हमला करने से पहले ही उसे दबोच लिया गया था, उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।रबूपुरा एसएचओ सुजीत उपाध्याय के मुताबिक जब शख्स अंदर घुसा उस वक्त सीमा छत पर थी।सचिन और अन्य सदस्य भी घर पर ही थे। वहीं उस शख्स के घुसते ही परिवारवालों ने उसे दबोच लिया।

More news