ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है,आगे की असली तैयारी तो यूपी में चल रही है,जानकर पाकिस्‍तान जाएगा कांप
ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है,आगे की असली तैयारी तो यूपी में चल रही है,जानकर पाकिस्‍तान जाएगा कांप

08 May 2025 |  47





अमेठी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर 26 से अधिक पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिससे क‌ई महिलाओं का सिंदूर मिट गया।महिलाओं का सिंदूर मिटाने वाले पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है।दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।यूपी में आधुनिक हथियार, लड़ाकू विमान और गोला-बारूद बनाए जा रहे हैं,जिससे पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा सके।

सेना द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन सिंदूर में यूपी के कई जिले अहम योगदान दे रहे हैं।सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की निर्माता कंपनी में छुट्टियों पर रोक लग गई है,उत्पादन युद्ध स्तर पर जारी है।यूपी की कई इकाइयों में सुखोई-30 एमकेआई और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के कलपुर्जे बनाए जाते हैं,इसके अलावा लेजर रेंजर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर जैसे उच्च तकनीक यंत्रों का भी निर्माण होता है।ऑपरेशन सिंदूर के इन विमानों की मारक क्षमता को अपग्रेड करने का जिम्मा भी इस इकाई ने बखूबी संभाल लिया है।

डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर भारत की सीमाओं पर सामरिक वर्चस्व स्थापित करने की दिशा में निर्णायक साबित होगा।ऐसे में यूपी की उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता इसे राष्ट्र रक्षा का अहम स्तंभ बना रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद मेक इन इंडिया पर सबसे ज्यादा जोर दिया और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की भावना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश को डिफेंस का हब बनाने पर जोर दिया है।आज भारत की रक्षा रणनीति ही भारत की मजबूत नींव बन चुकी है।

More news