
शाहजहांपुर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है।इसको देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय सेना का पराक्रम देखकर पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।इसी बीच ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से सामने आई है,जहां हमने पूरे विश्व को यह भी बताया कि हमारे एक्सप्रेस-वे इतने मजबूत है कि जरूरत पड़ने पर यहां लड़ाकू विमान को भी उतारा जा सकता है।जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना की ताकत देख पाकिस्तान भी थर्रा गया।इस आधुनिक हवाई पट्टी की लंबाई तीन किलोमीटर है,इस पर भारतीय वायुसेना के राफेल,मिराज, जगुआर जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने दिन में टच एंड गो रिहर्सल करके अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी इस क्रम को दोहराएंगे।
एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों का टच एंड गो रिहर्सल
शुक्रवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का टच एंड गो रिहर्सल किया गया। लड़ाकू विमानों का शो देखने के लिए 500 से अधिक स्कूली बच्चों को बुलाया गया,गंगा एक्सप्रेसवे पर तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है,जिस पर मिराज,जगुआर,मिग 29 और राफेल ने अपनी ताकत दिखाई।कैरियर एयरक्राफ्ट और हरक्यूलस जैसे विमानों ने भी अपने कौशल का परिचय दिया। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे देश में सबसे बड़ा है,यह एक्सप्रेस-वे 594 किलोमीटर लंबा है,यह मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है।गंगा एक्सप्रेस-वे देश और राज्य के लिए काफी अहम है,यहां से चीन का बाॅर्डर नजदीक है,इस लिहाज से इस एक्सप्रेस-वे का रणनीतिक महत्व भी है।
बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे को छह लेन से आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है।डिजाइन,निर्माण,वित्त,संचालन और हस्तांतरण मॉडल पर बने इस एक्सप्रेस-वे का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।इसकी रियायत अवधि 30 वर्ष होगी।
|