
लखीमपुर खीरी।भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मंगलवार देर रात आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।एयर स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।लखीमपुर खीरी जिले में एसएसबी और पुलिस टीमें नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही हैं।जंगली रास्तों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।नोमैंस लैंड पर भी कोई नेपाल की ओर से प्रवेश न कर सके इसकी जानकारी कर निगरानी की जा रही है।
लखीमपुर खीरी जिले से लगी लगभग सवा सौ किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल की खुली सीमा संपूर्णानगर से लेकर गौरीफंटा,चंदन चौकी और तिकुनिया तक फैली है। बुधवार को इस पूरी सीमा पर अलग-अलग क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग की।संपूर्णानगर के पास बसही बॉर्डर पर भी लगातार निगरानी की जारी है।गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल आने-जाने वालों की सघन चेकिंग एसएसबी कर रही है।इसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद एसएसबी के जवान ले रहे हैं।
पीलीभीत जिले में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने दोपहर में ही शहर में रूट मार्च किया। कस्बों और गांवों में भी मार्च किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी भी अलर्ट मोड पर है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
|