लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।सीएम ने इस मौके पर पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर समर्थ भारत,सक्षम भारत के संकल्प को पूरा किया।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नए भारत के निर्माण में सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोखरण परमाणु परीक्षण कर समर्थ भारत,सक्षम भारत के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था।
सीएम योगी ने इस पोस्ट के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है। यह दिन भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और देश के तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
बता दें कि पहला परमाणु परीक्षण 18 मई 1974 में राजस्थान के पोखरण में किया गया था, जिसे स्माइलिंग बुद्धा कोड नाम दिया गया।इसके बाद दूसरा परमाणु परीक्षण 11 और 13 मई 1998 में किया गया।