नीम के पेड़ पर लटका हुआ सुई से भेदा गुड्डा,नीचे पड़े दो शव, ऐसी मौत देखकर कांप उठा कलेजा
नीम के पेड़ पर लटका हुआ सुई से भेदा गुड्डा,नीचे पड़े दो शव, ऐसी मौत देखकर कांप उठा कलेजा

12 May 2025 |   18



 

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तंत्र-मंत्र के जरिए धनवान बनने के लालच में आपस में दूर के रिश्तेदार दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस मृतकों के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है। ताकि यह पता चल सके कि घर के निकलने के बाद वे कहां-कहां गए और किससे बात की थी। पुलिस मामले में तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की,लेकिन अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।घटनास्थल का नजारा तंत्र-मंत्र की ओर इशारा कर रहा था। दोनों की माैत का राज खोलने के लिए पुलिस ने लड्डू और गिलास को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा है। 


 
मक्खनपुर के नगला मवासी में बीते शुक्रवार सुबह आठ बजे एका के गांव गोकुल का नगला निवासी 55 वर्षीय रामनाथ और थाना उत्तर में इंदिरानगर निवासी 45 वर्षीय पूरन सिंह का शव मिला था।शव के पास नींबू,पानी से भरा गिलास और बूंदी का लड्डू मिला था।ऊपर नीम के पेड़ पर सुई से भेदा हुआ गुड्डा लटका हुआ था। पूरन भगत (तंत्र-मंत्र) का काम करता था।दोनों की उम्र में दस वर्ष का अंतर होने के बाद भी उनमें बहुत पटती थी। रामनाथ गांव के लोगों से कहता था कि 20 लाख का बीमा है,बीमा मैच्योर होने वाला है,जल्दी ही उसके पास बहुत पैसा आने वाला है। इस चक्कर में उसने पूरन को काफी पैसा भी उधार दिया था।

 

अब पुलिस विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी,इसके अलावा मौके से मिले पानी के गिलास और बूंदी का लड्डू मामले को खोलने में काफी सहायक होगा। पुलिस ने लड्डू का सैंपल जांच के लिए भेजा है। साथ ही पानी के गिलास की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है,जिससे दोनों की मौत का राज खुल सके। 

मृतक पूरन भगत का काम करता था।बताते हैं कि उसका गुरु रामगढ़ में रहता था। वह इस केस में पुलिस की मदद कर सकता है। हालांकि अभी तक उसने कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है,जिससे कम से कम यह पता चल सके कि घटना का मूल कारण क्या है। क्योंकि परिजन इस मामले में कुछ भी जानकारी होने से साफ तौर पर इन्कार कर रहे हैं।

 

 पुलिस अब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है,जिसमें वे दोनों घटनास्थल की तरफ जाते हुए दिखे हैं। इसके अलावा कोई नजर नहीं आया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की काल डिटेल भी खंगाल जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

More news