बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक के बाद दायर की गई याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई है।कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।इस पर शुक्रवार को कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा।
कोर्ट द्वारा गुरुवार को फैसला न सुनाने से दरगाह प्रबंध समिति पक्ष की ओर मायूसी का माहौल है।इसकी वजह बतायी जा रहा है कि मेले का समय शुरू हो चुका है,जायरीन आने लगे हैं।अगर इस दौरान दरगाह के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो शनिवार को होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण उसे आगे के न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए समस्या हो सकती है।