यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस,14 आईएएस और 6 पीसीएस तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार 
यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस,14 आईएएस और 6 पीसीएस तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार 

21 May 2025 |   33



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।योगी सरकार ने मंगलवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली है और बड़ी संख्या में इस पर आईएसआई और पीसीएस अफसर सवार हुए हैं। 14 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बलिया,हरदोई और पीलीभीत समेत कुल 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं।सीनियर आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

 सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी रहे जयेंद्र कुमार को अयोध्या में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा यूपी में 6 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।हरदोई के डीएम रहे मंगला प्रसाद सिंह को बलिया जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बलिया के डीएम रहे प्रवीण कुमार लक्षकार को यूपी जल निगम (नगरीय) का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अनुनय झा को हरदोई का डीएम बनाया गया है।अनुनय झा मौजूदा समय में महराजगंज डीएम थे।अयोध्या के नगर आयुक्त रहे संतोष कुमार शर्मा को महराजगंज का डीएम बनाया गया है।ज्ञानेंद्र सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है।

सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी रहे जयेंद्र कुमार अयोध्या का नगर आयुक्त के साथ ही अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। आईएएस मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। रवींद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग,अपूर्वा दुबे को सूडा का निदेशक और कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आईएएस निशा को बुलंदशहर का मुख्य विकास अधिकारी और प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा 6 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गए हैं। प्रकाश चंद्र को हाथरस जिले का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। जबकि शिव नारायण को बागपत जिले का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बना दिया गया है। इसी तरह विनीत कुमार सिंह को गाजियाबाद जिले का अपर जिलाधिकारी (नगर) बनाया गया है। गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट रहे हिमांशु वर्मा को अपर जिलाधिकारी (वि. रा) गोरखपुर बनाया गया है। उत्कर्ष श्रीवास्तव को गोरखपुर का नगर मजिस्ट्रेट बना दिया गया है। अलंकार अग्निहोत्री को बरेली जिले का नया नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

More news