उन्नाव।अगर प्रेमियों के साथ भागने की कोई मैराथन होगी तो पक्का उसमें उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर आएगा,क्योंकि ये ऐसा प्रदेश हैं,जहां सास अपने दामाद के साथ फरार हो जाती है,तो कभी ससुर को अपनी बहू से इश्क हो जाता है,तो कभी चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है।अब यूपी के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में ऐसा हुआ,जहां 6 बच्चों की मां अपने से आधी उम्र के भांजे के साथ फरार हो गई। 6 बच्चों की मां और भांजे की प्रेम की कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पीड़ित पति ने एसपी से लगाई गुहार
कांशीराम काॅलोनी में रहने वाला पीड़ित पति हसीन अहमद गुरुवार को अपने 6 बच्चों के साथ एसपी दीपक भूकर से मिलने पहुंचा। पीड़ित पति ने पत्नी पर चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ जाते हुए 80 हजार रुपये कैश और बेशकीमती जेवर लेकर गई है।हसीन अहमद ने एसपी दीपक भूकर से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इसके बाद एसपी ने सीओ सिटी सोनम सिंह को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।एसपी से मिले निर्देश के बाद सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
भांजा पहले से है शादीशुदा
पुलिस की दी गई शिकायत में पीड़ित पति हसीन अहमद ने बताया कि बीते 4 मई को उसका भांजा छोटू उर्फ दिलशाद उसकी 42 वर्षीय पत्नी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया।पति ने आरोप लगाया कि भांजे के साथ जाते हुए पत्नी अपने साथ घर में रखे हुए 80 हजार रुपये कैश और पुश्तैनी जेवर भी लेकर फरार हो गयी है। उसने बताया कि उसका भांजा पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा चुका है,पति ने दावा किया कि उसका भांजा दिलशाद अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।