पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा,लोगों ने लश्कर के कमांडर को खदेड़ा
पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा,लोगों ने लश्कर के कमांडर को खदेड़ा

04 Aug 2025 |   60



 

श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था।इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।पहलगाम हमले के 3 महीने बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन महादेव चलाया और 26 पर्यटकों की जान लेने वाले तीनों आतंकियों को मार गिराया।इसमें से एक आतंकी हबीब ताहिर का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जनाजा निकाला गया,जिसके साथ ही आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।हालांकि इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब ताहिर के जनाजे में लश्कर के कमांडर को देखकर लोग भड़क गए।बंदूकधारियों ने ताहिर के परिजनों समेत सभी के सिर पर बंदूक तान दी,इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और लश्कर के लोगों शोक सभा छोड़कर भागना पड़ा।

टीआर‌एफ से जुड़े थे आतंकी

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर रिजवान हानिफ अपने भतीजे समेत कई लोगों के साथ ताहिर के जनाजे में पहुंचा था,जिसे लोगों ने वहां से खदेड़ दिया।यह वही लश्कर-ए-तैयबा है, जिससे जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पीओके में शोक सभा का आयोजन

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में तीन मुख्य आतंकियों ने 1 नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों को मारा था। हमले के तीन महीने बाद जब सेना जंगल में छिपे आतंकियों तक पहुंची तो ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकियों को वहीं मार गिराया।पाक अधिकृत कश्मीर के कुइयां गांव में 30 जुलाई को ताहिर के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।इसी बीच रिजवान भी ताहिर की शोक सभा में पहुंचा, लेकिन वहां लश्कर और ताहिर के परिजनों के बीच बहस होने लगी। गुस्से में आकर रिजवान के भतीजे ने सभी पर बंदूक तान दी। इसके बाद दोनों गुटों में टकराव हो गया और आखिर में लश्कर के कमांडर समेत सभी आतंकी वहां से भाग निकले।

आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे पाक अधिकारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी छवि सुधारने के लिए आतंकवाद खत्म करने का दिखावा कर रहा है,लेकिन पाकिस्तान का असली चेहरा कई बार दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है।ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में कई पाक अधिकारी भी शामिल हुए थे।ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर का खूंखार आतंकी अब्दुल रौफ, जिसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था, वो भी मारा गया।अब्दुल के जनाजे में पाक सेना के भी कई वरिष्ठ अधिकारियों को देखा गया था।

बेनकाब हुआ पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र समेत कई मंचों पर पाकिस्तान यह दावा करता रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। मगर पीओके में निकले ताहिर के जनाजे से एक बार फिर साफ हो गया आतंकी सरहद पार से ही भेजे गए थे।

More news