नई दिल्ली।पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की।बिजली,पानी के बाद गाड़ी के मुद्दे पर रेखा गुप्ता सरकार पर आतिशी ने निशाना साधा है।आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 6 महीने में दिल्ली की मिडिल क्लास को परेशान करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।बिजली,पानी के बाद गाड़ी को लेकर परेशान किया।बीजेपी ने 10 साल पुरानी गाड़ियों को बैन कर दिया, ये बिना सोचे कि गाड़ियों की हालत कैसी है।
पूर्व सीएम आतिशी ने गाड़ी के मुद्दे पर कहा कि जब दिल्ली की जनता ने इस नीति का विरोध किया तो दिल्ली बीजेपी की सरकार ने CAQM को एक लेटर लिखा,जो फर्जीवाड़ा है। अब कहते हैं कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और केस डिसमिस हो जाएगा।फिर कहेंगे कि कोर्ट का आदेश है।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी से मांग है कि 10 साल पुरानी गाड़ियों को लेकर एक कानून लेकर आएं।चाहे आर्डिनेंस लेकर आएं,विपक्ष इनको सहयोग देगा।आतिशी ने कहा कि अब बीजेपी सरकार के पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने के तुगलकी फरमान से दिल्ली की जनता बेहद चिंतित और परेशान है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले ही 25000 विधवाओं की पेंशन काट चुकी है।अब वो कहानी गढ़ रही है कि 60 हजार महिलाओं की पेंशन काट दी जाए,जो लोग बिलकुल असहाय होते हैं,वही पेंशन लेने आते हैं,उनके पास रिक्शा के भी पैसे नहीं होते। आतिशी ने कहा कि बीजेपी बहाने ढूंढ-ढूंढकर पेंशन काट रही है।बीजेपी गरीब विरोधी पार्टी है,ये चेहरा सामने आ रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने वाहनों पर प्रतिबंध से संबंधित नीति पर कुछ बदलाव किए हैं।रेखा सरकार ने 1 जुलाई 2025 से 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल/CNG गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन न देने की नीति लागू करने का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना था,क्योंकि दिल्ली में लगभग 55-62 लाख पुराने वाहन हैं,जो प्रदूषण का एक बड़ा कारण माने जाते हैं।
हालांकि इस नीति को लागू करने में तकनीकी दिक्कतों (जैसे ANPR कैमरों की खराबी और डेटा समन्वय की कमी) के कारण इसे 3 जुलाई 2025 को वापस ले लिया गया।रेखा सरकार ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को पत्र लिखकर इस नीति को फिलहाल टालने की अपील की। अब यह नीति 1 नवंबर 2025 तक स्थगित है।