अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बोले केजरीवाल,SSC में धांधली,भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए 
अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बोले केजरीवाल,SSC में धांधली,भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए 

25 Aug 2025 |   51



 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी छात्र परीक्षाओं में अनियमितताओं,तकनीकी गड़बड़ियों,गलत केंद्रों और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।जहां अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं।इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए।एसएससी की परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आवाज सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियां बरसा दी गईं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं,आज उन पर चोटों के निशान हैं।मीडिया के लोगों को भी खबर कवर करने से रोका गया। केजरीवाल ने कहा कि देश में खुली गुंडागर्दी चल रही है,भाजपा से सवाल पूछने वालों पर लाठीचार्ज कराके उनकी आवाज दबा दी जाती है,किसी को भी उठा के जेल में डाल दिया जाता है, जब चाहे कोई भी कानून बदल दिया जाता है,जो भाजपा को वोट न दे तो उसकी वोट काट दी जाती है,भाजपा ने लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने 130वां संविधान संशोधन विधेयक 2025 को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक षड्यंत्र रचने और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है।कहा कि जेल में रहते हुए भी उन्होंने 160 दिन तक सरकार चलाई थी।केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले सात महीनों में बीजेपी सरकार के कामकाज से दिल्लीवासी परेशान हैं।कहा कि लोग आज जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं। 

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी सरकार के समय न तो बिजली जाती थी और न ही पानी की किल्लत होती थी। अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त दवाइयां और टेस्ट उपलब्ध रहते थे। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अब हालात इतने खराब हैं कि एक बारिश में ही दिल्ली की स्थिति बदहाल हो जाती है।उनके शासन में प्राइवेट स्कूलों को मनमानी और गुंडागर्दी की इजाजत नहीं थी, जबकि मौजूदा सरकार के दौर में स्कूल अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं।

More news