जम्मू-कश्मीर में अलर्ट,अगले 24 घंटे बेहद अहम,बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
जम्मू-कश्मीर में अलर्ट,अगले 24 घंटे बेहद अहम,बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

27 Aug 2025 |   34



 

जम्मू-कश्मीर।लगातार हो रही बारिश से जम्मू-कश्मीर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं,नदियां और नाले उफान पर हैं।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद अहम हैं।बाढ़,भूस्खलन और बादल फटने का खतरा जताया गया है।प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने,निचले इलाकों से दूर जाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि कश्मीर में झेलम नदी का जलस्तर बढ़ गया है,लेकिन बारिश रुकते ही पानी घट सकता है।वहीं जम्मू में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश होने से नदियां और नाले उफान पर हैं,ऐसे में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।लोगों से अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और सतर्क रहें।खासतौर पर पहाड़ी ढलानों और नदियों-नालों के पास जाने से बचें।

इस बीच प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों जगह एडवाइजरी जारी की है।इसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।

कारगिल में जारी एडवाइजरी में नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।श्रीनगर प्रशासन ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कई इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन हो सकता है।

श्रीनगर के फकीर गुझरी,खोनमोह और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वालों से कहा गया है कि वे ढलानों और पानी के करीब न जाएं।सैलानियों,शिकारा संचालकों और रेत खनन करने वालों को भी सतर्क रहने और बिना जांचे नदी पार न करने की सलाह दी गई है।

आपात स्थिति में लोग जिला आपात संचालन केंद्र, ERSS या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।अधिकारियों ने साफ कहा है कि जनता सतर्क रहे और सुरक्षा निर्देशों का पालन करे ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

More news