दिल्ली के दरियागंज इलाके में गिरी बिल्डिंग,तीन की मौत
दिल्ली के दरियागंज इलाके में गिरी बिल्डिंग,तीन की मौत

20 Aug 2025 |   71



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक बिल्डिंग के गिरने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है।दरियागंज राजधानी दिल्ली का काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।पुरानी दिल्ली का  यह इलाका बेहद घनी आबादी वाला है। फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

जर्जर मकान जमींदोज 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर 12.14 बजे एक पुराना जर्जर मकान जमींदोज हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

काफी पुरानी हो चुकी थी इमारत

सद्भावना पार्क के पास सिटी वॉल बार्डर पर स्थित यह इमारत काफी पुरानी हो चुकी थी। इमारत में मौजूद तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।तीनों के नाम ज़ुबैर, गुलसागर और तौफीक हैं। तीनों को घटनास्थल से एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीडीएमए सहित नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर राहत और बचाव के काम में जुट गए हैं। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

More news