सीएम रेखा के कार्यक्रम में फिर हंगामा,नारेबाजी करने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
सीएम रेखा के कार्यक्रम में फिर हंगामा,नारेबाजी करने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

22 Aug 2025 |   58



 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में शुक्रवार को एक बार फिर हंगामा हो गया।एक व्यक्ति सीएम रेखा के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पहुंचा था,लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।दो दिन पहले बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने सीएम रेखा पर हमला कर दिया था।हमला करने वाले को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।पूछताछ के बाद गुजरात जाकर भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है।इन लोगों ने सीएम रेखा पर हमला करने वाले व्यक्ति को पैसे दिए थे।

जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता पहली बार लोगों के बीच पहुंची थीं।इस बार उनकी सुरक्षा बढ़ी हुई थी।गांधी नगर में अशोक बाजार एसोसिएशन के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में सीएम रेखा पहुंची थीं। सीएम रेखा की सुरक्षा पहले की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ी हुई थी।सुरक्षा में सीआरपीएफ,दिल्ली पुलिस और त्रिपुरा पुलिस के जवान शामिल थे।मंच के बाद सुरक्षा के लिए डी एरिया भी बनाया गया था, जिसमें दर्जनों सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

घटना का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें सुरक्षाकर्मी हंगामा कर रहे व्यक्ति को घटनास्थल से दूर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।कार्यक्रम के लिए सीएम रेखा की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। ऐसे में कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बनी। 

सीएम रेखा गुप्ता के पास पहले से ही जेड प्लस सिक्योरिटी थी।इसमें अब सीआरपीएफ के जवान भी शामिल कर लिए गए हैं।हमले के बाद सीएम रेखा ने अपने घर की बजाय विधानसभा में सुनवाई करने का फैसला किया है। इससे उनकी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होगा।

More news