कागज लाया,चिल्लाया और फिर थप्पड़,पब्लिक में छिपा हमलावर कैसे पहुंचा सीएम रेखा गुप्ता तक,जानें हमले की पूरी टाइमलाइन
कागज लाया,चिल्लाया और फिर थप्पड़,पब्लिक में छिपा हमलावर कैसे पहुंचा सीएम रेखा गुप्ता तक,जानें हमले की पूरी टाइमलाइन

20 Aug 2025 |   63



 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह हमला हुआ।सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान ये हमला किया गया है।हमलावर ने सीएम रेखा को थप्पड़ मारा और उनके बाल खींचने की कोशिश की।हमलावर ने पहले सीएम को कागज दिया और उसके बाद हमला किया।हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है।  

टेबल के कोने से टकराया सीएम का सिर

बताया जा रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता जब अपने घर पर जनसुनवाई कर रही थीं तो इसी दौरान हमलावर कागज देने के बहाने उनके पास आया और उनपर हमला कर दिया। जनसुनवाई में मौजूद एक व्यक्ति ने सीएम रेखा को थप्पड़ मारा और बाल पकड़कर खींचने की कोशिश की।इस धक्का मुक्की में सीएम रेखा का सिर टेबल के कोने से टकराया और उनको मामूली चोट आई।अभी तक की जांच में पता चला है कि सीएम रेखा पर हमला करने वाले राजेश खिमजी सकारिया की उम्र 41 साल है। फिलहाल हमलावर से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ चल रही है।  

कब क्या हुआ पढ़ें टाइमलाइन

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के राज निवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई की जाती है,सुबह 7 बजे से जनसुनवाई शुरू होती है,दिल्ली भर से लोग अपनी शिकायतें और फरियाद लेकर पहुंचते हैं, सीएम रेखा एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचती हैं।सुबह करीब 8 बजे फरियादी सीएम रेखा के पास पहुंचा,जिसके बाद सीएम पर हमला किया,इसके बाद पुलिस हमलावर को पकड़ती है और सिविल लाइन्स थाने ले जाती है।वहीं सीएम को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाता है।शुरुआती पूछताछ में हमलावर ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया है।इसकी उम्र 41 वर्ष और राजकोट का रहने वाला है।दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है।

जेल में है परिजन,छुड़वाने के लिए अर्जी लेकर आया था

41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक उसका कोई परिजन जेल में है, उसको छुड़वाने के लिए वो अर्जी लेकर आया था। अब दिल्ली पुलिस ने खिमजी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गुजरात पुलिस से सम्पर्क किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता का सिर टेबल से लगा है, उनका इलाज चल रहा है।

More news