दिल्ली में डीटीसी बसों को भी 16 साल से किराए में बढ़ोतरी का इंतज़ार
दिल्ली में डीटीसी बसों को भी 16 साल से किराए में बढ़ोतरी का इंतज़ार

26 Aug 2025 |   38



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीटीसी बसों को भी 16 साल से किराए में बढ़ोतरी का इंतजार है।पिछले 16 सालों से डीटीसी बसों का किराया नहीं बढ़ा है।आखिरी बार दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से पहले 2009 में बसों का किराया बढ़ाया गया था। तब डीटीसी बसों में किराए के तीन स्लैब थे और दूरी के हिसाब से 3, 5 और 7 रुपये किराया लिया जाता था। 2009 में जब किराया रिवाइज किया गया, तो नॉन एसी बसों का किराया बढ़ाकर 5, 10 और 15 रुपये कर दिया गया।

आधी रह गईं डीटीसी बसें

एसी बसों के लिए 10, 15, 20 और 25 रुपये के चार स्लैब निर्धारित किए गए।हालांकि उस समय डीटीसी के बेड़े में 6 हजार से ज्यादा बसें थीं।आज की तारीख में इन बसों की संख्या घटकर लगभग 3 हजार ही रह गई है।हररोज लगभग 25 से 30 लाख लोग डीटीसी बसों में सफर करते हैं,लेकिन 16 साल से किराया नहीं बढ़ाए जाने से डीटीसी को भारी नुकसान से जूझना पड़ रहा है।

सीएजी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने मार्च में जब डीटीसी पर सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की,तब खुलासा हुआ कि 2015-16 में डीटीसी का जो ऑपरेटिंग रेवेन्यू 914.72 करोड़ रुपये था, वह 2021-22 तक घटकर 558.78 करोड़ रुपये रह गया था। 7 साल के दौरान डीटीसी का टोटल घाटा 3,411.10 करोड़ से बढ़कर 8,498.35 करोड़ तक पहुंच गया।

More news