लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में बेखौफ हुड़दंगियों की हुड़दंगई थमने का नाम नहीं ले रही है।एक बार फिर लखनऊ की सड़कों पर हुड़दंग किए जाने का मामला सामने आया है। हुड़दंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि फेम बटोरने के लिए करीब 15-20 युवकों ने कार के ऊपर बैठकर तो कार की खिड़की से झांककर वीडियो बनाया।इस वीडियो पर गाने भी लगाए गए हैं और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है कि यह वीडियो कब का है और इसमें दिख रहे लोग कौन हैं।
सड़क पर खुलेआम मचाया हुड़दंग
दरअसल राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हुड़दंगियों द्वारा जमकर हुड़दंग मचाए जाने का मामला सामने आया है। यहां बीच रोड पर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रईसजादों ने बाइक सवार तक को निकलने नहीं दिया। इस हुड़दंगई से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कार सवार रईसजादे खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए। फेम बटोरने के लिए रईसजादों ने बाकायदा रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके का है।वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह वायरल वीडियो कब का है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं और इनकी पहचान की जा रही हैं। लखनऊ पुलिस ने वायरल फुटेज की तफ्तीश तेज कर दी है।