संभल में हिंदू 45% से घटकर 20% कैसे हो गए,दंगों के लिए कौन जिम्मेदार,जांच कमेटी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
संभल में हिंदू 45% से घटकर 20% कैसे हो गए,दंगों के लिए कौन जिम्मेदार,जांच कमेटी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

28 Aug 2025 |   41



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुए दंगे पर बनी जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।रिपोर्ट के मुताबिक संभल में हिंदू आबादी 45 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आ गई है।आजादी के समय यानि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45 फीसदी थी,लेकिन अब संभल में सिर्फ 20 फीसदी हिंदू ही बचे हैं। दंगों और तुष्टिकरण ने संभल की डेमोग्राफी बदल दी है।

संभल पर बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्या-क्या

प्वॉइंट नंबर-1 संभल में हिंदू आबादी सिर्फ 20 फीसदी बची

प्वॉइंट नंबर-2 संभल में आजादी के बाद कुल 15 दंगे हुए

प्वॉइंट नंबर-3 संभल कई आतंकवादी संगठनों का अड्डा बना

प्वॉइंट नंबर-4 अमेरिका ने मौलाना सनाउल हक को आतंकवादी घोषित किया 

प्वॉइंट नंबर-5 संभल में अवैध हथियार नारकोटिक्स गैंग सक्रिय 

संभल में हिंदुओं को मारे जाने का था प्लान  

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि संभल में हिंदुओं को मारे जाने का पूरा प्लान बना लिया गया था और दंगे के लिए बाहर से दंगाई बुलवाए गए थे। हिंदू मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी की वजह से हिंदू बच पाए थे। संभल में तुर्क पठानों ने आपसी रंजिश में एक-दूसरे को मारा था। तुर्क और कन्वर्टेड हिंदू पठानों के बीच हुई फायरिंग में 4 लोगों की हुई मौत हुई थी।

पूर्वनियोजित थी हिंसा- रिपोर्ट

जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि 22 नवम्बर 2024 को सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के विवादित भाषण ने हिंसा की नींव रखी।बर्क ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा था, हम इस देश के मालिक हैं,नौकर-गुलाम नहीं। मस्जिद थी, मस्जिद है और कयामत तक रहेगी। अयोध्या जैसा यहां नहीं होने देंगे।इसके बाद 24 तुर्क और पठान समुदायों के बीच संघर्ष भड़क गया। रिपोर्ट में दावा है कि इस पूरे षड्यंत्र में सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, विधायक के पुत्र सुहैल इकबाल और इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी मुख्य भूमिका में थे।

More news