लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने छात्रों से कहा- मैं तो आपकी तरह टैलेंटेड भी नहीं था
लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने छात्रों से कहा- मैं तो आपकी तरह टैलेंटेड भी नहीं था

25 Aug 2025 |   48



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत हुआ।एयरपोर्ट पर शुभांशु का स्वागत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया।एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2499 से सुबह 8:30 बजे शुभांशु अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला उस स्कूल भी गए जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी।शुभांशु छात्रों को संबोधित करते हुए प्रेरणा का संदेश दिया।अपने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांसु ने स्कूल के मंच से युवाओं को बताया कि अगर वे अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ें, तो असंभव कुछ भी नहीं।

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में लोगों का प्यार देखकर मेरी सारी थकान दूर हो गई।दिल्ली में भी स्वागत हुआ,लेकिन घर जैसा अहसास सिर्फ यहां मिला।शुभांसु ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बताया कि मैं स्कूल में आप सबकी तरह टैलेंटेड नहीं था,लेकिन मेहनत और सही दिशा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।अगर मैं यह कर सकता हूं, तो आप सब और आगे जा सकते हैं।इस दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों का धन्यवाद भी किया।

शुभांशु शुक्ला ने अपने सफर के एक रोचक पहलू का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री से मुलाकात की बात साझा की।शुभांशु ने बताया कि इस मुलाकात में उनके अनुभवों पर चर्चा हुई, जो आने वाले मिशनों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं।यह बात सुनकर छात्रों में उत्साह देखा गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए शुभांशु ने कहा कि आज के समय में देश में सही अवसर मौजूद हैं,जिनका इस्तेमाल करके बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।शुभांशु ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वाकांक्षा का जिक्र करते हुए बताया कि 2040 तक चंद्रमा पर मानव मिशन भेजने का लक्ष्य है। भविष्य सुनहरा है,इसलिए तैयार रहें और अपने सपनों के पीछे दौड़ें।

शुभांशु शुक्ला के संबोधन के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।एक छात्र ने कहा कि शुभांशु सर की बातों से हमें प्रेरणा मिली कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।शिक्षकों ने भी इस मौके को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक पल था।

More news