मेरठ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट और मुजफ्फरनगर पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर से शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में हाफ एनकाउंटर के बाद सवा लाख का इनामी रवि दौराला को गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ में रवि दौराला के पैर में गोली लगी है।रवि दौराला के पास से एक पिस्टल,सात कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
रवि दौराला ने साथियों के साथ मिलकर फरवरी में दिल्ली में 4.50 लाख रुपये और अप्रैल में मुजफ्फरनगर में 11 लाख लूटे थे।दिल्ली पुलिस ने रवि पर 25 हजार और मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रवि पर 20 से ज्यादा मुकदमे हैं।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि रवि निवासी भगवानपुरी दौराला शातिर अपराधी है।वह काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई के साथी सनी काकरान के लिए काम करता है। एएसपी ने बताया कि 26 फरवरी को रवि ने सनी और अरविंद निवासी दौराला के साथ मिलकर दिल्ली के केशवपुरम में एक व्यक्ति को गोली मारकर 4.50 लाख रुपये लूटे थे।इस मुकदमे में रवि पर 25 हजार का इनाम किया गया। 18 अप्रैल को भी रवि ने साथियों के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में 11 लाख की लूट की थी। इस मुकदमे में रवि पर एक लाख रुपये का इनाम हुआ था, जबकि दिल्ली में हुई लूट को लेकर रवि पर 25 हजार का इनाम किया गया था।
एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया रवि का बड़ा अपराधिक रिकार्ड है और 20 से ज्यादा मुकदमों में वह आरोपी है।लूट,रंगदारी और कातिलाना हमले की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एएसपी ने बताया कि रवि की लोकेशन शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर के नई मंडी की चौकी बागोवाली इलाके में मिली थी। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मिलकर रवि को घेराबंदी कर दबोच लिया। गोलीबारी में रवि के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी गई है।
एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि 31 मई 2023 को सनी काकरान और अतुल जाट के कहने पर लावड़ के कपड़ा कारोबारी स्वदेश विकल से रवि ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी।विरोध करने पर विकल पर फायरिंग की थी। इसी को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था और रवि पर 50 हजार का इनाम किया था। उस समय एसटीएफ ने रवि को गिरफ्तार किया था। रवि ने 2015 में लूट के अपराधी अरविंद निवासी दौराला को पुलिस कस्टडी से फरार होने में मदद की थी।