यूपी में पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल
यूपी में पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल

26 Aug 2025 |   47



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।आईपीएस एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।बशाल अभी तक यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

जय नरायन सिंह को यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। अभी तक सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर कार्यरत थे।

प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर कार्यरत थे।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के पद पर तैनात थे।

सतेंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा के पद पर नियुक्त किए गए हैं। वह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में प्रतीक्षारत थे।

More news