शाहजहांपुर।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर के अनुसार राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे एक पोस्ट की गयी।आरोप है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पोस्ट में पीएम की तस्वीर भी लगाई गई।पोस्ट की कॉपी मुकदमे में साक्ष्य के रूप में संलग्न की गई है।शुक्रवार सुबह पोस्ट के बाद दोपहर में पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम को पॉकेटमार भी कहा। तेजस्वी ने कहा कि हमें पॉकेटमार पीएम नहीं चाहिए।
भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने इस बयान को भी गंभीर बताया और कहा कि इससे भी जनमानस की भावनाएं आहत हुईं हैं।शिल्पी ने बताया कि सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।बता दें कि तेजस्वी यादव पर बीएनएस की धारा 353(2) और 197(1)(a) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी यादव के खिलाफ पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी एक एफआईआर दर्ज हुई है।बताया जा रहा है कि गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर तेजस्वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने का कारण बनने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।