यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश शंकर को एनकाउंटर में किया ढेर,सिर काटकर हत्या मामले का था मुख्य आरोपी
यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश शंकर को एनकाउंटर में किया ढेर,सिर काटकर हत्या मामले का था मुख्य आरोपी

23 Aug 2025 |   67



 

आजमगढ़।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश शंकर कनौजिया एनकाउंटर में ढेर हो गया है।यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में शंकर कनौजिया मारा गया है।शंकर लंबे समय से पूर्वांचल के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता था।शंकर पर लूट, अपहरण और हत्या जैसे संगीन मामलों में कई केस दर्ज थे। साल 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में हुई हत्या और जुलाई 2024 में महाराजगंज के एक व्यक्ति का अपहरण और हत्या की वारदात के बाद से फरार था।शंकर लगातार फरार रहते हुए अपने गैंग के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा।
बता दें कि शंकर कन्नौजिया रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का रहने वाला था। 

वाराणसी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गैंग के साथ आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है।इस आधार पर एसटीएफ टीम ने इलाके में घेराबंदी की।गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान शंकर कनौजिया ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया,इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से एक 9mm कार्बाइन, 9mm पिस्टल,एक खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।शंकर का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है।साल 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान उसने विंध्याचल पांडे  की गला रेतकर हत्या कर दी थी,तभी से वह फरार चल रहा था।जुलाई 2024 में शंकर ने महाराजगंज के रहने वाले शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली थी।शैलेंद्र सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनका सिर गायब कर दिया गया था।इस मामले में शंकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।शंकर लंबे समय से पूर्वांचल में सक्रिय था और अपने गिरोह के साथ लगातार लूट,अपहरण और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था।शंकर की तलाश में कई जिलों की पुलिस लगी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक कुख्यात बदमाश शंकर कन्नौजिया ने लखनऊ के एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की सुपारी ली थी।

More news